एक समय का खाना समाज की ओर से

इंदौर।देश व दुनिया में बोहरा समाज के लोगों को रोजाना एक समय का खाना मफ्त मुहैया कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में फिलहाल बोहरा समाज के 800 से ज्यादा परिवारों को हर शाम टिफिन भेजा जा रहा है। खाना बनाने और भेजने की जिम्मेदारी अलग-अलग मस्जिदों को सौंपी गई है।


भारत के अलावा दुबई, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड देश और दुनिया के सभी बोहरा परिवारों में एक समय का खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।


आमिल जनाब जौहेर अब्दुल्ला भाई साहेब बद्री के अनुसार धर्मगुरु सैयदना के कहने पर प्रत्येक घर में एक समय का खाना भिजवाने का फरमान दिया गया। ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए और समाज के अमीर से लेकर गरीब तक सभी लोग एक जैसा भोजन करें। इसलिए समाज के हर परिवार में खाना भेजा जा रहा है। दूसरा मकसद यह है कि समाज के लोगों की अच्छी सेहत बनी रहे।

0 comment: